यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक अपनी दोनों प्रेग्नेंट बीवियों संग होली का जश्न मना रहे हैं.
होली के खास मौके पर अरमान मलिक की दोनों प्रेग्नेंट बीवियों ने लड़ाई भूलकर एक दूसरे को प्यार से रंग लगाया.
अरमान मलिक की दोनों प्रेग्नेंट पत्नियों ने होली के त्योहार को खूब एन्जॉय किया और जमकर डांस भी किया.
अरमान मलिक की पत्नियां पायल और कृतिका ने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया. व्हाइट सूट में दोनों स्टनिंग लग रही हैं.
फैमिली संग अरमान मलिका का धमाकेदार होली सेलिब्रेशन उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस कमेंट सेक्शन में उन्हें होली विश कर रहे हैं.
लेकिन कई यूजर्स कृतिका और पायल को प्रेग्नेंसी की हालत में होली खेलने और डांस करने पर ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने अरमान मलिक की पत्नियों को ट्रोल करते हुए लिखा- कम से कम होने वाले बच्चों की नहीं तो अपनी तो फिक्र कर लो.
दूसरे यूजर ने लिखा- प्रेग्नेंसी में रंग नहीं खेला जाता है, ऊपर से डांस करना भी गलत है.
एक और यूजर ने लिखा- आप दोनों होली मत खेलो...अपने बच्चों की फिक्र करो.
बता दें कि अरमान मलिक के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. उनके घर तीन बच्चे जन्म लेने वाले हैं.
पहली पत्नी पायल को ट्विन्स होने वाले हैं, जबकि दूसरी पत्नी कृतिका एक बच्चे को जन्म देंगी.