'मैं हिंदू हूं, हमेशा हिंदू रहूंगा' 2 शाद‍ियों पर बोला एक्टर, लगा धर्म बदलने का आरोप

17 Apr 2024

Credit: Instagram

अरमान मलिक इंडिया के मशहूर Youtubers में से एक हैं, जो अपनी दो शादियों को लेकर हेडलाइंस में बने रहते हैं. अरमान का असली नाम संदीप है.

शादी के लिये यूट्यूबर ने बदला धर्म

कहा जाता है कि यूट्यूबर ने फेमस होने के लिये दो शादी करने का ढोंग किया. वहीं कई लोग ये भी कहते हैं, संदीप ने दो शादियां करने के लिये अपना धर्म बदला और हिंदू से मुस्लिम बन गये. 

अब यूट्यूबर ने खुद इन सारे सवालों के जवाब दिये हैं. न्यूज 18 को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैं आज से 13 साल पहले दिल्ली आया था. दिल्ली की चकाचौंध में मुझे लग रहा था कि संदीप नाम बहुत हल्का है.

'जब मैं दोस्तों के साथ खड़ा होता था, तो किसी का नाम राहुल था, किसी का प्रिंस. इन सबके आगे मुझे मेरा नाम हल्का लगा, तो मैंने अरमान मलिक रख लिया. मैंने सोचा इसे बोलने में भी मजा आएगा और सुनने में भी.'

'कुछ लोग जो ये हिंदू और मुस्लिम वाली बात करते हैं. ये चीजें बिल्कुल गलत हैं. मैं हिंदू हूं और पूरी जिंदगी हिंदू ही रहूंगा.' 

'मैंने शादी के लिये कोई धर्म नहीं बदला है और ये लोगों की छोटी सोच है बस.' अरमान ने ये भी कहा कि जो लोग उनकी दो शादियों को झूठा बताते हैं या फिर धर्म बदलने की बात करते हैं, वो खुद लाइफ से परेशान हैं. 

बता दें कि अरमान मलिक की पहली शादी पायल मलिक से हुई है. इसके बाद उन्होंने कृतिका मलिक को अपना हमसफर बनाया. पायल से अरमान को तीन बच्चे हैं. वहीं कृतिका एक बेटे की मां हैं. 

दो बीवियों और चार बच्चों के साथ अरमान एक ही घर में खुशी-खुशी जिंदगी बिता रहे हैं.