18 Apr 2024
Credit: Instagram
एक समय था जब मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक बिना घर के दर-दर भटक रहे थे. पैसों की तंगी की वजह से वो अपनी मां का इलाज तक नहीं करा सके, जिसके बाद वो दुनिया से चल बसीं.
उनकी लाइफ में एक पल ऐसा भी आया, जब उन्होंने सुसाइड का मन बना लिया था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. तमाम मुश्किलों से लड़ते हुए उन्होंने यूट्यूब वीडियो बनाना शुरू किया.
अरमान ने यूट्यूब की दुनिया में ऐसे कदम रखा कि फिर उन्होंने अपनी पूरी फैमिली को यूट्यूबर बना डाला. अरमान के साथ उनकी दोनों पत्नियां कृतिका और पायल भी Vlog बनाती हैं.
कमाल की बात ये है कि अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने 6 प्रॉपर्टी और महंगी कारें भी खरीद ली हैं. न्यूज 18 संग बातचीत में उन्होंने कहा- हमारे पास 6 फ्लैट हैं.
'जिस घर में हम रहते हैं उसमें 28 कमरे हैं. वहीं हमने अपना ऑफिस बनाया हुआ है. घर में जिम भी है, जहां हम लोग वर्कआउट करते हैं. मेरे घर में हमारी पूरी टीम रहती है.'
'कोई किसी से लड़ता-झगड़ता नहीं है. इसलिये हमारा दिल बाहर नहीं लगता. घर पर लगता है. बच्चे रहते हैं. टाइम पर सारी चीजें मिल जाती हैं. अगर हमें जिम करना है, तो दो कदम की दूरी पर जिम है.'
'बड़ी बात ये है कि हमें एंजॉय करने के लिये बाहर के दोस्त बनाने की जरुरत नहीं है. हमारे घर में ही इतने लोग हैं कि सब मस्ती करते रहते हैं.'
'वो ऐसे लोग हैं जिन्हें अगर मैं एक कॉल करूं, तो सब सामने होते हैं. उनके साथ ऐसी दिल्लगी है कि वो होली-दीवाली पर भी घर नहीं जाते हैं. हमारे साथ ही रहना पसंद करते हैं.'
अरमान ने बताया कि जब उन्होंने पायल के होते हुए कृतिका से दूसरी शादी की थी, तो पहली पत्नी के घरवालों ने उन्हें घर से निकाल दिया था. कृतिका के साथ वो 6 महीने तक दर-दर भटके.
आज उनकी फैमिली की सारी परेशानियां खत्म हो गई हैं. अरमान मलिक की दोनों पत्नियां सौतन नहीं, बल्कि बहनों की तरह रहती हैं. इससे ज्यादा उन्हें लाइफ से और कुछ नहीं चाहिये.