यूट्यूबर अरमान मलिक बहुत जल्द 3 और बच्चों के पिता बनने वाले हैं. उनकी दोनों पत्नियों की डिलीवरी डेट नजदीक है.
लेकिन क्या आप जानते हैं दोनों पत्नियों की डिलीवरी से पहले अरमान को उनसे दूर होना पड़ रहा है.
चौंक गए ना आप भी? एक्टर ने लेटेस्ट ब्लॉग में इसका खुलासा किया है. उन्होंने बताया अब उन्हें गोलू और पायल से अलग होना पड़ेगा.
आखिर ऐसा क्या हो गया है जो प्रेग्नेंट पत्नियों से अरमान अलग हो रहे हैं? क्या उनकी शादीशुदा जिंदगी में टेंशन चल रही है?
आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.
अरमान ने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि पायल-कृतिका ने फैसला कर लिया है अब मैं नीचे वाले फ्लैट में रहूंगा. यहां बच्चे परेशान करेंगे, रोएंगे.
अरमान बोले- इन्होंने मेरे नीचे (फ्लैट) रहने का इंतजाम कर दिया है. कहते हैं पूरा घर हमारे कब्जे में कर दो. खाना खाने और बच्चों से मिलने ऊपर आना.
अरमान मलिक की दोनों बीवियों ने ऐसा फैसला इसलिए किया ताकि तीन बच्चों के रोने-चिल्लाने से अरमान का काम अफेक्ट ना हो.
तो फैंस टेंशन वाली कोई बात नहीं है. अरमान और उनकी दोनों पत्नियां साथ हैं. तीनों मिलकर घर में आने वाले नए मेहमानों के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं.