14 June 2024
Credit: Armaan Malik
यूट्यूबर अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं. ये जगजाहिर है. सोशल मीडिया पर दोनों बीवियां खूब वीडियोज शेयर करती भी नजर आती हैं.
पर कुछ दिनों पहले अरमान की तीसरी शादी की अफवाह उड़ी. उन्होंने तीसरी शादी तो नहीं की, लेकिन इतना जरूर है कि उन्होंने पहली पत्नी के साथ दोबारा सात फेरे जरूर लिए.
शादी का वीडियो अरमान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. फैन्स देखकर शॉक्ड हो गए थे कि आखिर अरमान को हो क्या गया है. फिर से शादी क्यों कर रहे हैं ये.
अब इसके पीछे की वजह सामने आ चुकी है. दरअसल, अरमान और पायल ने मिलकर एक गाना रिलीज किया है. ये वीडियो इस गाने की शूटिंग के दौरान का है.
गाने का नाम है 'Bheede Bheede Suit'. वीडियो में देखा गया था कि अरमान, पायल की मांग भरते और उन्हें मंगलसूत्र पहनाते नजर आ रहे हैं.
पीछे से दूसरी पत्नी कृतिका मलिक फूल बरसाती नजर आईं. सिर्फ यही नहीं, 8 साल का बेटा भी पेरेंट्स की शादी पर खुश नजर आया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अरमान मलिक, Vlog के जरिए पैसा कमा रहे हैं. पायल और कृतिका खुशी-खुशी एक-दूसरे के साथ रहती हैं. अरमान 4 बच्चों के पिता हैं.