27 June 2024
Credit: Armaan Malik
यूट्यूबर अरमान मलिक आजकल दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के साथ बिग बॉस ओटीटी में नजर आ रहे हैं. तीनों मिलकर अच्छा गेम खेल रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा में आया हुआ है. उसमें साफ दिख रहा है कि अरमान ने घर में जाने से पहले तीसरी शादी कर ली.
दरअसल, ये एक प्रैंक वीडियो है जो वायरल हो रहा है. अरमान, कुछ समय पहले अपनी दोनों बीवियों के साथ भारती और हर्ष के पॉडकास्ट में आए थे.
वहां उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने अपनी दोस्त लक्ष्य के साथ मिलकर ये प्रैंक किया. लक्ष्य के गले में वरमाला और हाथ मिठाई का डिब्बा देखा जा सकता है.
अरमान, लक्ष्य संग तीसरी शादी करके अपनी दोनों बीवियों के सामने लेकर आते हैं. लक्ष्य, दोनों बीवियों के पैर छूती है तो वो उनको दूर करती हैं.
पायल और कृतिका दोनों ही गुस्से में नजर आती हैं. तीसरी शादी के बाद जब लक्ष्य और अरमान मिलकर दोनों का मुंह मीठा करवाने के लिए आगे आते हैं तो दोनों उन्हें धक्का मारती हैं.
हालांकि, अरमान का ये कहना रहा कि उन्होंने दोनों बीवियों के साथ ये प्रैंक किया था. वो भी सिर्फ मजे करने और कॉन्टेंट बनाने के लिए. उन्होंने तीसरी शादी की नहीं है.