11 May 2024
Credit: Instagram
अरमान मलिक इंडिया के मशहूर यूट्यूबर्स में से एक हैं. लगभग हर किसी को पता है कि उन्होंने दो शादियां की हुई हैं.
अरमान की पहली पत्नी का नाम पायल और दूसरी का कृतिका मलिक है. पायल और कृतिका के बीच सौतन नहीं, बल्कि बहनों जैसा रिश्ता है.
हालांकि, कई बार ये भी अफवाह उड़ती है कि दो पत्नियां और चार बच्चे होने के बावजूद वो एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चला रहे हैं.
ये खबरें आती रहती हैं कि अरमान जल्द ही तीसरी शादी कर सकते हैं. अब उन्होंने खुद तीसरी शादी का सच बताया है.
यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार ने अरमान से पूछा कि क्या आप तीसरी शादी करेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि मेरी दोनों बीवियां जो हैं वो एक कंबल से मुंह दबाएगी.
दूसरी मेरे पैर पकडे़गी और ये दोनों मुझे तीन-चार घंटे में निपटा देंगे. इसलिये मैं ऐसा करने की सोच भी नहीं सकता.
यानी अब अरमान ने खुद क्लियर कर दिया है कि वो अपनी फैमिली के साथ खुश हैं. उनके बारे में जो भी अफवाहें उड़ाई जा रही थीं, वो सब झूठी हैं.