पति हो तो यूट्यूबर अरमान मलिक जैसा. जो अपनी दोनों प्रेग्नेंट पत्नियों का बहुत ख्याल रखे.
अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका की तो डिलीवरी हो गई. लेकिन पहली बीवी की डिलीवरी में अभी वक्त है.
अरमान की पहली पत्नी पायल का 8वां महीना् खत्म होने वाला है. वे जुड़वा बच्चों की मां बनेंगी. थर्ड ट्राइमेस्टर में उन्हें काफी इश्यूज हो रहे हैं.
अरमान ने अपने व्लॉग में दिखाया कैसे पायल के पैरों में बहुत दर्द है. वे खड़ी नहीं हो पा रहीं. पत्नी को यूं दर्द में देख अरमान उनकी सेवा करते हैं.
पायल कहती हैं उन्हें पैरों में भड़क हो रही है. पायल को परेशान देख अरमान पत्नी के पैरों की मालिश करने लगते हैं.
वे पायल के पैरों पर तेल की मालिश करते हैं. अरमान पायल को बेड रेस्ट करने की सलाह देते हैं.
अरमान कहते हैं बीवियों की सेवा करनी चाहिए. इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि जो प्रेग्नेंट पत्नी की सेवा करता है उसे पुण्य मिलता है.
पायल थर्ड ट्राइमेस्टर में परेशान होने लगी हैं. वे रात को सो नहीं पाती हैं. उन्होंने बताया कि उनके पेट में खिंचाव होता है.
वे कहती हैं- नाल बच्चे की गर्दन में फंसी हुई है इसलिए मुझे खिंचाव हो रहा है. फैंस पायल को स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दे रहे हैं.