16 Oct 2024
Credit: Armaan Malik
2 बीवियां, 4 बच्चों का पिता यूट्यूबर अरमान मलिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. पल-पल के पर्सनल लाइफ अपडेट्स फैन्स को देते हैं.
इस बार अरमान मलिक ने हर किसी को चौंका दिया है. वो इसलिए, क्योंकि इन्हें एक मिस्ट्री गर्ल के साथ सड़कों पर रोमांटिक होते जो स्पॉट किया गया है.
अरमान ने इस लड़की के साथ खुद कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं. दोनों ही ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. ये लड़की और अरमान, दोनों ही काफी करीब दिख रहे हैं.
ये लड़की कोई और नहीं, बल्कि अरमान की बेस्टफ्रेंड लक्ष है. ये पायल और कृतिका के अलावा चारो बच्चों के साथ ही रहती हैं.
कई बार अरमान, लक्ष के साथ रोमांटिक होते हुए पोस्ट शेयर करते हैं. अरमान ने एक और वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो करवा चौथ की पूरी रस्म करते दिख रहे हैं.
फैन्स, अरमान को देखकर शॉक्ड हैं. उनका कहना है कि पहले से ही उनकी दो पत्नियां हैं. जिस तरह की पोस्ट अरमान करते हैं, वो क्या मैसेज देती हैं.
बता दें कि अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक हैं, जिनसे इनके 3 बच्चे हैं. वहीं, कृतिका मलिक इनकी दूसरी पत्नी हैं, जिनसे इनको एक बेटा है.