दूसरी पत्नी संग पूल में रोमांटिक हुआ यूट्यूबर, गोद में उठाकर दिया पोज, छाई केमिस्ट्री

17 June 2025

Credit: Instagram

यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उनकी दो शादियां हुई हैं.

रोमांटिक हुए अरमान मलिक

सोशल मीडिया पर अरमान दोनों पत्नियों और 4 बच्चों संग अक्सर फोटोज शेयर करते हैं. अरमान की लेटेस्ट फोटो फैंस के बीच वायरल हो रही है.

फोटो में अरमान अपनी दूसरी पत्नी कृतिका संग पूल में रोमांटिक होते हुए दिखे हैं. वे साथ में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.

वायरल फोटो में कपल रोमांटिक पोज दे रहा है. अरमान ने कृतिका को गोद में उठाया हुआ है. वो फोटो में शर्टलेस नजर आ रहे हैं.

वहीं कृतिका स्विमवियर में कूल दिख रही हैं. इससे पहले कपल ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो अपने बेटे जैद संग पूल में चिल करते हुए दिखे थे.

तीनों ने साथ में खूब मस्ती की थी. उनकी हैप्पी फैमिली फोटो पर यूजर्स प्यार लुटा रहे हैं. कई लोग पायल और उनके बच्चों के फोटो में ना दिखने पर सवाल करते दिखे.

अरमान अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका संग सोशल मीडिया पर वर्कआउट वीडियोज शेयर करते हैं. तीनों को लोगों का जितना प्यार मिला है, उतनी ही बैशिंग भी मिलती हैं.