Source: Instagram
20 Feb 2023
गोदभराई से पहले दोनों प्रेग्नेंट बीवियों संग रोमांटिक हुआ एक्टर, बेबी बंप को किया KISS
पायल-कृतिका के बेबी शावर की धूम
यूट्यूबर अरमान मलिक के घर बहुत जल्द किलकारी गूंजने वाली है. अरमान की दोनों पत्नियां प्रेग्नेंट हैं.
पायल और कृतिका का बेबी शावर होने वाला है. इससे पहले मेहंदी और संगीत का फंक्शन रखा गया.
संगीत में पायल और कृतिका ने जमकर डांस किया. दोनों ने ढोल पर भांगड़ा किया. वीडियोज इंस्टा पर शेयर किए हैं.
अरमान और उनकी दोनों पत्नियों ने संगीत के जश्न की झलक दिखाई है. सभी ने खूब एंजॉय किया.
तीनों ने रील्स वीडियो बनाए. कैंडिड फोटोशूट कराया. दोनों पत्नियों के साथ अरमान ने रोमांटिक पोज भी दिए.
तस्वीरों में अरमान कभी पायल को Kiss करते हुए दिखते तो कभी कृतिका को. उनके बेबी बंप को भी अरमान ने Kiss किया.
Video Credit: Instant Bollywood
एक्टर ने संगीत के दिन दोनों पत्नियों पर ढेर सारा प्यार लुटाया. उन्हें पैंपर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
Video Credit: Instant Bollywood
संगीत में पायल और कृतिका ने एक जैसा लहंगा पहना था. दोनों स्टनिंग लगीं. उन्होंने बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया.
Video Credit: Instant Bollywood
संगीत के बाद फैंस को इंतजार है मेहंदी की फोटोज का. इसके बाद होगा बेबी शावर का जश्न.
Video Credit: Instant Bollywood