पहली पत्नी के सामने पूल में दूसरी बीवी संग रोमांटिक हुआ यूट्यूबर, पायल को हुआ दुख? तोड़ी चुप्पी

2 July 2024

Credit: Social Media

यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल पहले ही हफ्ते में बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर हो गई हैं.

पति के लिए क्या बोलीं पायल?

शो से निकलने के बाद पायल ने पति अरमान और सौतन कृतिका संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. उन्होंने पति अरमान पर लगे कई आरोपों का जवाब भी दिया. 

कुछ दिन पहले शो में अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों पायल और कृतिका संग पूल में दिखे थे. लेकिन पूल में अरमान पायल को भूलकर सिर्फ कृतिका पर ही फोकस करते नजर आए थे. 

पायल को इग्नोर करने पर अरमान को काफी ट्रोल भी किया गया. पायल से जब इस बारे में पूछा गया तो वो पति का सपोर्ट करती नजर आईं.

TellyChakkar संग बातचीत में पायल ने कहा- कृतिका की हाईट ज्यादा है और वो गलत जगह से पूल में एंट्री कर रही थी. इसलिए अरमान जी ने उसे पूल में उतारा था. 

मैं सीढ़ियों से नीचे गई थी. लेकिन लोगों ने ये नोटिस नहीं किया पर ये नोटिस कर लिया कि कृतिका को अरमान ने पूल में उतारा और पायल अकेली जा रही है.

पायल से पूछा गया कि अरमान उन्हें नहीं, बल्कि कृतिका को शो जीतते देखना चाहते हैं. क्या उन्हें इस बात से तकलीफ होती है?

इसपर पायल ने कहा- मैं बहुत स्ट्रॉन्ग हूं, लेकिन कृतिका बहुत सॉफ्ट है. वो दिल से खेलती है. इसलिए हम दोनों चाहते हैं कि वो अपने आपको दिखा सके.

पति की दूसरी शादी से दिल टूटने वाली बात पर पायल बोलीं- हमने एक टाइम पर बहुत बुरा वक्त देखा. जब उन चीजों के बारे में शो में बात की तो पुरानी चीजें याद आ गई, इसलिए मैं एक दफा इमोशनल हो गई थी. 

पायल ने ये भी कहा कि उनका कृतिका और अरमान संग प्यार और रिश्ता हमेशा ऐसे ही बना रहेगा. वो अरमान से तलाक नहीं लेंगी.