3 March, 2023 Photos: Instagram/You Tube Grab

आधीरात को प्रेग्नेंट बीवियों संग अस्पताल भागा एक्टर,  पहली पत्नी की बिगड़ी तबीयत, हालत खराब

पायल को अचानक क्या हुआ?

यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियां प्रेग्नेंट हैं. बहुत जल्द पायल और कृतिका मां बन जाएंगी.

दोनों की डिलीवरी डेट नजदीक है. हाल ही में प्रेग्नेंसी कॉम्पलिकेशंस की वजह से पायल को आधीरात अस्पताल ले जाना पड़ा.

रात के 3 बजे पायल की तबीयत खराब हुई. कृतिका ने कहा- बेबी की मूवमेंट बहुत हो रही है. पायल को पेट के राइट साइड दर्द है. उसे वॉमिटिंग जैसा फील हो रहा है.

क्योंकि पायल जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं. इसलिए अरमान उन्हें लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते.

पायल को यूं परेशान देखकर अरमान काफी अप्सेट हो जाते हैं. कृतिका को लगता है ये फेक लेबर पेन है.

आधी रात को अरमान अपनी दोनों पत्नियों के साथ अस्पताल जाते हैं. डॉक्टर के पास चेकअप पर जाने के बाद पायल को आराम आता है.

खैर, राहत की बात ये है कि सब नॉर्मल है. पायल की तबीयत अभी ठीक है. 

मालूम हो, पायल की डिलीवरी में 2 महीने बाकी हैं और कृतिका 1 महीने बाद मां बन जाएंगी. 

पायल के पहले से एक बच्चा है. जिसका नाम चीकू है. पायल अब जुड़वा बच्चों की मां बनेंगी.