अरमान से तलाक नहीं लेंगी पायल, बिग बॉस में जाने का पछतावा, बोलीं- बच्चों को बद्दुआ...

29 July 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी 3 फिनाले के करीब है. बीते एपिसोड में मीडिया ने कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल पूछे.

पायल का फूटा गुस्सा

सबसे ज्यादा मीडिया के निशाने पर कृतिका और अरमान मलिक रहे. कई दफा अरमान को अपने स्टेटमेंट के लिए माफी भी मांगनी पड़ी.

एक रिपोर्टर ने अरमान-कृतिका को बताया कि पायल बाहर उनसे तलाक लेने की बात कर रही हैं. अब एक्ट्रेस ने इसपर नाराजगी जताई है.

पायल का कहना है मीडिया को घर के अंदर ये सवाल नहीं करना चाहिए था. तलाक का फैसला मेरा था. हमने आपस में बात करनी थी.

अपने लेटेस्ट व्लॉग में पायल का दर्द छलका. वो कहती हैं- कृतिका को डायन बोला. 7 साल से ये बात सबको पता है कि हम तीनों साथ में हैं.

कृतिका की मां ने कहा कि लोग मुझे डायन की मां कह रहे हैं. लोग बोल रहे हैं मैंने बेटी को गंदे संस्कार दिए. सब बहुत हेट फैला रहे हैं.

पायल कहती हैं- अरमान-कृतिका को मुझ पर अंधा भरोसा है. जो मैंने करना था अब नहीं करूंगी. मैं तलाक नहीं लूंगी.

मैंने इसलिए तलाक का सोचा था क्योंकि लोग बच्चों को बद्दुआ दे रहे थे. ट्रोल कर रहे थे. मैंने लोगों की खातिर परिवार तोड़ने का फैसला किया था.

मैं अपना घर खराब करूंगी तब भी लोग बुरा बोलेंगे. मैं अरमान-कृतिका का भरोसा नहीं तोड़ूंगी. कृतिका की मां ने पायल को समझाया कमेंट्स देखना बंद करो.

पायल ने कहा- गलती हो गई हम बिग बॉस में गए, नहीं जाना चाहिए था. लगा था लोग प्यार करेंगे, लेकिन हमें तो नफरत मिल रही है.

एक्ट्रेस ने रोते हुए कहा- मौत भी नहीं आ रही है. अपने बच्चों का सोचकर रुक जाती हूं. कौन उनका ख्याल रखेगा. पायल ने लोगों से माफी मांगी.