'घर मत खराब करो', यूट्यूबर की पहली पत्नी को घर बुलाकर बोलीं कृतिका की मां, देने वाली हैं तलाक

23 JULY

Credit: YOU TUBE

यूट्यूबर अरमान मलिक इन दिनों बिग बॉस के घर में अपनी दूसरी पत्नी कृतिका के साथ गेम खेल रहे हैं, लेकिन पीछे पायल मलिक उन्हें तलाक देने की तैयारी कर रही हैं. 

पायल देंगी तलाक

पायल ने अपने यूट्यूब व्लॉग में बताया था कि जिस तरह से लोग उन्हें हेट दे रहे हैं, उनके बच्चों पर असर पड़ने लगा है. 

इसलिए पायल ने फैसला लिया है कि वो अपने तीनों बच्चों को लेकर अलग हो जाएंगी और अरमान मलिक से तलाक ले लेंगी. 

पायल का ये फैसला सुन अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका की मां को चिंता सताने लगी है. उन्होंने पायल से रुक जाने के लिए कहा है. 

कृतिका की मां भी एक यूट्यूबर हैं उन्होंने अपने व्लॉग में दिखाया कि वो पायल को अपने घर बुलाती हैं और समझाती हैं कि ऐसा ना करे.

उन्होंने पायल से अरमान से तलाक लेने और बच्चों के साथ घर छोड़ने के अपने फैसले पर फिर से सोचने के लिए कहा. 

साथ ही पायल को समझाया कि वो मिल रही नफरत से दुखी है, इसलिए उसे जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए बल्कि सोच-समझकर लेना चाहिए.

वो बोलीं कि लोगों की नफरत देखकर आप उदास मत हो और अपना घर मत खराब करो. कम से कम अरमान के आ जाने तक का इंतजार करो.

हालांकि, यूजर्स इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं. उनका कहना है कि पायल सिम्पैथी बटोरने के लिए ऐसा कर रही हैं.