लग्जरी लाइफ से दूर, बैलगाड़ी पर आ गई यूट्यूबर की पहली पत्नी, जी रही ऐसी जिंदगी, VIDEO

13 Apr 2025

Credit: Payal Malik

यूट्यूबर अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं. 4 बच्चे हैं. अरमान एक ही घर में दोनों बीवियों को साथ में रखते हैं. रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' का भी तीनों हिस्सा रहे थे. 

पायल का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर अरमान और उनकी दोनों पत्नियां काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने कुछ वीडियोज शेयर किए, जिनमें वो गांव में जिंदगी जीती दिख रही हैं.

पायल, लग्जरी लाइफ से दूर, गांव में रह रही हैं. हालांकि, वो पर्मानेंट वहां शिफ्ट नहीं हुई हैं. कुछ दिनों के लिए ही वहां गई हैं. 

पायल ने जो वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, उनमें वो बकरी चराती और बैलगाड़ी चलाती दिख रही हैं. साथ ही बच्चों की नैनी लक्ष्य भी हैं. 

हालांकि, अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक इनमें से किसी भी वीडियो में नजर नहीं आ रही हैं. फैन्स पायल को इस अंदाज में देखकर शॉक्ड हैं. 

बता दें कि अरमान के 4 बच्चे हैं. 3 बच्चे पायल मलिक से हैं और एक बेटा दूसरी पत्नी कृतिका मलिक से है. पिछले दिनों खबरें चल रही थीं कि अरमान तीसरी शादी कर चुके हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.