12 JUNE
Credit: Instagram
अरमान मलिक के यूट्यूब व्लॉग वीडियोज से अक्सर ही उनकी जिंदगी के नए खुलासे होते हैं. इस बार पता चला है कि पायल मलिक प्रेग्नेंट हैं.
पायल अरमान की पहली पत्नी हैं. दूसरी पत्नी कृतिका ने उनके बारे में ये गुड न्यूज व्लॉग में सुनाई.
अरे चौंकिए मत, ऐसा असल में नहीं हुआ है. बड़े बेटे चिरायु के यूट्यूब व्लॉग वीडियो में कृतिका ये बोलती दिखाई देती हैं.
दरअसल घर की साफ सफाई के दौरान पायल को अपनी पुरानी प्रेग्नेंसी टेस्ट किट मिलती है, जो उन्होंने जुड़वा बच्चों के जन्म से यूज की थी.
इसे कृतिका को देते हुए पायल कहती हैं मैं प्रेग्नेंट हूं गोलूं. उफ्फ चक्कर आ रहे हैं. और दोनों खूब हंसते हैं.
कृतिका खुशी से उछलती हुई कहती हैं तो दोस्तों पायल प्रेग्नेंट है. चलो चलकर टेस्ट कराते हैं कि जुड़वा है या सिंगल है.
हालांकि इसके बाद वो सच्चाई बताती हैं कि ये पुरानी है. वहीं बोलती हैं कि इसे हम लॉकर में संभाल कर रखेंगी.
दोनों की ये मस्ती फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. कमेंट कर यूजर्स लिख रहे हैं- हमें तो कृतिका सच में प्रेग्नेंट लगती हैं.
अरमान मलिक एक फेमस यूट्यूबर हैं. उनकी दो पत्नियां हैं. दोनों से उन्हें चार बच्चे हैं.