10 April, 2023 PC: Instagram/Youtube

एक्टर की दूसरी बीवी बनी मां, पहली पत्नी हुई इमोशनल, रोते हुए बोली- मेरे बच्चे...

इमोशनल हुई एक्टर की पहली पत्नी

एक्टर और यूट्यूबर अरमान मलिक की खुशी का ठिकाना नहीं है. आखिर वो दूसरी बार पापा बन गए हैं. 

Pic Credit: Getty Images

अरमान मलिक की दूसरी बीवी कृतिका मलिक ने बेटे को जन्म दिया है. नन्हे मेहमान के आने से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है. 

Pic Credit: Getty Images


कृतिका के बेटे के जन्म से अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल भी काफी खुश हैं. पायल कृतिका और बेबी का खास ख्याल रख रही हैं. 

Pic Credit: Getty Images

लेकिन पायल अपनी फैमिली को याद करके इमोशनल होती दिखीं. पायल ने कहा कि जब उनके बच्चों का जन्म होगा तो उनके लिए कौन छोछक लेकर आएगा. 

Pic Credit: Getty Images

कृतिका के बेबी के लिए उनकी मम्मी और भाभी सभी गिफ्ट्स ले आए. ऐसे में पायल इमोशनल हो गईं कि उनके बच्चों के लिए छोछक लाने वाला कोई नहीं है. 

Pic Credit: Getty Images

पत्नी को रोता हुआ देखकर अरमान मलिक ने पायल को प्यार से चुप कराया और उन्हें स्पेशल फील कराया. 

Pic Credit: Getty Images

बता दें कि अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका की डिलीवरी हो चुकी है. अब एक्टर की पहली पत्नी पायल की डिलीवरी होने वाली है. 

Pic Credit: Getty Images

पायल का 8वां महीना चल रहा है. जल्द ही वो जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी. जुड़वा बच्चों के आने से अरमान मलिक 4 बच्चों के पिता बन जाएंगे. 

Pic Credit: Getty Images

सभी जानते हैं कि अरमान और पायल का पहले से एक बेटा है. कृतिका के बेबी का जन्म हो चुका और अब पायल दो बच्चों का जल्द ही वेलकम करने वाली हैं.

Pic Credit: Getty Images