एक्टर और यूट्यूबर अरमान मलिक की खुशी का ठिकाना नहीं है. आखिर वो दूसरी बार पापा बन गए हैं.
Pic Credit: Getty Imagesअरमान मलिक की दूसरी बीवी कृतिका मलिक ने बेटे को जन्म दिया है. नन्हे मेहमान के आने से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है.
कृतिका के बेटे के जन्म से अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल भी काफी खुश हैं. पायल कृतिका और बेबी का खास ख्याल रख रही हैं.
लेकिन पायल अपनी फैमिली को याद करके इमोशनल होती दिखीं. पायल ने कहा कि जब उनके बच्चों का जन्म होगा तो उनके लिए कौन छोछक लेकर आएगा.
Pic Credit: Getty Imagesकृतिका के बेबी के लिए उनकी मम्मी और भाभी सभी गिफ्ट्स ले आए. ऐसे में पायल इमोशनल हो गईं कि उनके बच्चों के लिए छोछक लाने वाला कोई नहीं है.
Pic Credit: Getty Imagesपत्नी को रोता हुआ देखकर अरमान मलिक ने पायल को प्यार से चुप कराया और उन्हें स्पेशल फील कराया.
बता दें कि अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका की डिलीवरी हो चुकी है. अब एक्टर की पहली पत्नी पायल की डिलीवरी होने वाली है.
पायल का 8वां महीना चल रहा है. जल्द ही वो जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी. जुड़वा बच्चों के आने से अरमान मलिक 4 बच्चों के पिता बन जाएंगे.
सभी जानते हैं कि अरमान और पायल का पहले से एक बेटा है. कृतिका के बेबी का जन्म हो चुका और अब पायल दो बच्चों का जल्द ही वेलकम करने वाली हैं.