6 March 2023 PC: Instagram

एक्टर की पहली पत्नी ने 2 बच्चों को दिया जन्म? जुड़वा बेबीज संग फोटो वायरल, बताया सच

पायल संग दिखे किसके बच्चे?

यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक की दोनों पत्नियां प्रेग्नेंट हैं. अरमान जल्द ही तीन बच्चों के पिता बनने वाले हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अरमान की पहली पत्नी पायल को ट्विन्स बच्चे होने वाले हैं, जबकि दूसरी पत्नी कृतिका एक बच्चे को जन्म देंगी. 

अरमान मलिक की दोनों बीवियों की डिलीवरी में अभी कुछ समय बाकी है. लेकिन यूट्यूब पर पायल की डिलीवरी को लेकर फेक न्यूज वायरल हो रही हैं. 

सोशल मीडिया पर पायल और अरमान मलिक की दो बच्चों संग फेक फोटो वायरल हो रही है. फोटो में दिख रहे बच्चों को पायल के ट्विन्स बेबीज बताया जा रहा है.

बच्चों की वायरल फोटो पर अब यूट्यूबर की पहली पत्नी ने रिएक्ट किया है. पायल ने बताया कि उनकी अभी डिलीवरी नहीं हुई है. 

पायल बच्चों की फेक फोटो अपने व्लॉग में दिखाते हुए हंसकर कहती हैं- देखिए ये हैं मेरे दो बच्चे. इनका नामकरण मैं अभी करूंगी. 

पायल कहती हैं फेक बच्चों का वीडियो यूट्यूब पर आया है. वहीं, अरमान मलिक कहते हैं- कुछ लोग ऐसे फेक वीडियोज बना रहे हैं. ऐसा मत करो. जब बच्चे होंगे तो हम आपको खुद बता देंगे. 

पायल कहती हैं- बेबीज के बारे में सबसे पहले आपको ही पता चलेगा. हम तो हॉस्पिटल जाने का, घर आने का सबका व्लॉग शेयर करेंगे. प्लीज ऐसी अफवाहें ना फैलाएं. 

इससे पहले भी पायल मलिक के बच्चों को लेकर यूट्यूब पर कई फेक खबरें वायरल हो चुकी हैं.