17 AUG 2025
Photo: Instagram @armaan__malik9
यूट्यूबर अरमान मलिक एक बार फिर अपनी 2 शादियों को लेकर सुर्खियों में हैं. चर्चा है कि अरमान पांचवीं बार पिता बनने वाले हैं.
Photo: Instagram @armaan__malik9
बीते दिन अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हिंट दिया था कि वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं. कृतिका ने प्रेग्नेंसी किट के पॉजिटिव रिजल्ट को फ्लॉन्ट करते हुए प्रेग्नेंसी गुड न्यूज दी थी.
Photo: Instagram @armaan__malik9
कृतिका ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा था कि घर में खुशियां आने वाली हैं. फैंस कृतिका को दूसरी बार प्रेग्नेंट होने पर बधाई देने लगे थे. मगर अब स्टोरी में एक ट्विस्ट है.
Photo: Instagram @armaan__malik9
लेटेस्ट व्लॉग में अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल ने कहा कि वो चौथे बच्चे की मां बनने वाली हैं. अरमान ने भी बताया कि पायल प्रेग्नेंट हैं.
Photo: Instagram @armaan__malik9
अपनी प्रेग्नेंसी पर पायल बोलीं- ये चमत्कार ही है. 4 साल बाद चीकू हुआ था क्योंकि ट्यूब (फैलोपियन ट्यूब) नहीं थी. फिर मैंने सोचा कि बच्चे होने चाहिए.
Photo: Instagram @armaan__malik9
'मैंने जो बच्चों का सुख नहीं देखा वो मैंने IVF से कराया दो बार. मगर एक बार IVF फेल हो गया था और दूसरी बार सक्सेसफुल हुआ. लेकिन ये तो चमत्कार है कि एक ट्यूब से कैसे मैं 15 साल बाद फिर से प्रेग्नेंट हूं.'
Photo: Instagram @armaan__malik9
पहली पत्नी की प्रेग्नेंसी पर अरमान मलिक बोले- मैंने पायल को कहा कि तू मां है तुझे हक है. तू एक बच्चा पैदा कर या फिर दो बच्चे पैदा कर. मेरा तो वंश ही बड़ा हो रहा है तो क्या दिक्कत है?
Photo: Instagram @armaan__malik9
पायल की प्रेग्नेंसी पर अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका बोलीं- मैं तो बहुत ज्यादा खुश हूं. इस बार दोनों प्रेग्नेंट नहीं हैं तो मैं आराम से पायल का ध्यान रख सकती हूं.
Photo: Instagram @armaan__malik9
कृतिका की इस बात से यूजर्स कंफ्यूज हो गए हैं, क्योंकि एक दिन पहले उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज दी थी मगर अब अरमान की पहली पत्नी पायल ने प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी है.
Photo: Instagram @armaan__malik9
पायल की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट पर लोग अरमान को ट्रोल कर रहे हैं. लोग अरमान से पूछ रहे हैं कि वो कितने बच्चे करेंगे.
Photo: Instagram @armaan__malik9