यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी की डिलीवरी से पहले हालत खराब हो गई है. पायल को हैवी बेबी बंप की वजह से काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं.
पायल को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. ना वे बैठ पा रही हैं और ना ही सांस ले पा रही हैं. पायल ने घबराहट की शिकायत भी बताई.
पायल को यूं परेशान देख कृतिका काफी परेशान हो गई हैं. वे पायल को बार-बार पानी पीने को कहती हैं.
पायल की इन दिनों वैसे भी तबीयत खराब है. उन्हें खांसी भी है. कृतिका ने पायल की हालत देख तुरंत अस्पताल में फोन किया.
पायल ने बताया कि उन्हें दर्द तो नहीं हो रहा है. बस सांस नहीं ली जा रही है. अभी उनका 9वां महीना शुरू नहीं हुआ है.
Pic Credit: Getty Imagesपायल दो जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं. ट्विन प्रेग्नेंसी ने उन्हें काफी परेशान कर दिया है. पूरा परिवार पायल को देख टेंशन में दिखा.
कृतिका बार-बार पायल को अस्पताल चलने को कहती हैं. लेकिन पायल मानती नहीं. वे उन्हें पति को डिस्टर्ब न कहने को कहती हैं.
पायल ने कहा कि उन्हें लगता है जल्द उनकी डिलीवरी होने वाली है. अस्पताल में एडमिट होना पड़ सकता है.
बाद में जब अरमान मलिक को पता चलता है तो वे गुस्सा करते हैं. वे कहते हैं- लगता है थोड़े दिन व्लॉगिंग बंद कर दूं और पायल का ख्याल रखूं.
Pic Credit: Getty Imagesअरमान ने कहा कि पायल को 9वां महीना लगते ही वो उनकी डिलीवरी कर देंगे. तब तक के लिए घर पर ही ऑक्सीजन ले आएंगे.
Pic Credit: Getty Images