27 April, 2023 PC: Instagram

20 दिन में तीन बच्चों का पिता बना एक्टर, पहली पत्नी ने रिवील किया नए मेहमानों का जेंडर

पायल ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मां बन गई हैं. उन्हें लड़का हुआ है या लड़की? सस्पेंस रिवील हो गया है.

Pic Credit: Getty Images

एक्टर ने अपने नए व्लॉग में बताया कि पायल ने एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया है. पूरा परिवार काफी खुश है.

अरमान और उनकी दोनों पत्नियां बेटी चाहती थीं. दूसरी बीवी कृतिका की 20 दिन पहले डिलीवरी हुई थी. मगर उन्हें बेटा हुआ.

अब सारी उम्मीदें पायल पर थीं. पायल ने व्लॉग्स में कई दफा कहा था कि उन्हें एक बेटी तो जरूर होने वाली है. सभी घर में नन्ही परी चाहते थे.

पायल का पहली प्रेग्नेंसी से एक बेटा है चीकू. उसे अपने साथ खेलने और राखी बांधने के लिए बहन चाहिए थी.

आखिरकार सबकी दुआएं रंग लाईं. मलिक फैमिली में नन्ही परी ने जन्म ले लिया है. फैंस पायल-अरमान को बधाई दे रहे हैं.

पायल और दोनों बच्चे बिल्कुल ठीक हैं. अरमान को जब मालूम पड़ा उन्हें बेटी हुई है वो खुशी से चिल्लाने लगे थे.

पायल की डिलीवरी के वक्त अस्पताल में उनके फैमिली मेंबर्स के साथ ऑफिस का स्टाफ भी मौजूद था. सबने अरमान को पापा बनने की बधाई दी.

अरमान के चार बच्चे हो गए हैं. 3 बेटे और 1 बेटी. यूट्यूबर का कहना है कि अब उनकी फैमिली कंप्लीट हो गई है.