10 March, 2023 Photos: Instagram

एक्टर की पहली पत्नी ने प्रेग्नेंसी में पी शराब! नशे में सौतन को मारे थप्पड़, दबवाए पैर

पायल ने ये क्या किया?

यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल ने डिलीवरी से पहले हद कर दी है. वे प्रेग्नेंसी में शराब पी रही हैं.

शराब ही नहीं, पायल ने शराब के नशे में अपनी सौतन कृतिका पर जुल्म ढाए. कृतिका को थप्पड़ मारे, ताने मारे, अपने पैर दबवाए.

पायल ने खुद तो शराब पी. अपनी सौतन कृतिका को भी शराब पिला दी. जबकि कृतिका ऐसा करने से पायल को रोकती रहीं.

पायल को इस हाल में देख कृतिका ने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की. शराब न पीने की मिन्नतें कीं. पर पायल ने एक नहीं सुनी.

पायल का कहना था कि वो कृतिका से परेशान हो चुकी हैं. इसलिए वो शराब पीकर कृतिका के होश ठिकाने लगाएंगी.

पायल को यूं शराब के नशे में चूर देख कृतिका ने उन्हें संभालने की कोशिश की, समझाया कि ऐसा न करें. उनके पैर दबाए, चखना खिलाया.

दोनों सौतनों का ये वीडियो वायरल हो रहा है. कई लोगों ने पायल को प्रेग्नेंसी में शराब न पीने को कहा.

लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. वीडियो के अंत में खुलासा होता है कि ये बस एक प्रैंक था.

पायल शराब नहीं बल्कि पानी पी रही थीं. दोनों सौतनों ने ये प्रैंक किया था. जिसे शूट उनके पति अरमान ने किया था.

पायल ने शराबी की एक्टिंग जबरदस्त की है. फैंस को पायल-कृतिका का ये व्लॉग पसंद आया.