'पहले अपनी शादियां देखो' एक्ट्रेस पर भड़की यूट्यूबर की पहली पत्नी, मजाक बनाने पर दिया जवाब  

5 July 2024

Credit: Instagram

पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों कृतिका और पायल के साथ बिग बॉस हाउस पहुंचे थे. अरमान और कृतिका अब भी गेम में बने हुए हैं, जबकि पायल शो से बाहर हो गई हैं.

राखी को पायल का जवाब 

घर से बाहर आने के बाद पायल उनकी फैमिली का मजाक बनाने वालों को करारा जवाब दे रही हैं. ईटाइम्स संग बातचीत में पायल ने राखी के बयान पर भी बेबाक होकर अपनी बात कही. 

राखी को जवाब देते हुए पायल ने कहा- मैं राखी से कहना चाहती हूं कि आपने जो रिश्ते बनाए हैं, पहले आप उन्हें क्लियर करिए. मुझे नहीं पता कि आपने कितनी बार शादी की है. 

'नहीं पता कि आपने एक बार, दो बार, तीन बार, या चार बार शादी की है, तो पहले उसे क्लियर करें. मुझे पता है कि राखी इस वक्त मुंबई से भागकर दुबई में छिपी हुई हैं.'

'उन पर कुछ लीगल केस भी चल रहे हैं, तो पहले आप अपनी जिंदगी की दिक्कतें सुलझाएं, फिर दूसरों की लाइफ में टांग अड़ाएं.'

आगे पायल ने ये भी कहा कि 'इंडस्ट्री में बहुत सारे एक्टर्स हैं, जिन्हें काम नहीं मिल रहा है. इसलिए वो हमारे खिलाफ बोलकर लाइमलाइट में आना चाहते हैं.'

'उन्हें लगता है कि किसी चीज को उठाकर मैं कंट्रोवर्सी में आऊंगा या आऊंगी, तो मुझे काम मिल जाएगा.' अब देखते हैं कि पायल के स्टेटमेंट का राखी का क्या जवाब देती हैं.