24 July 2025
Photo: Instagram @payal_malik_53
यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी पत्नियों का विवादों से गहरा नाता रहा है. इन दिनों अरमान की पहली पत्नी पायल को लेकर बवाल मचा है.
Photo: Instagram @payal_malik_53
पायल ने एक वीडियो मां काली का गेटअप लिया था. जिसे देख शिवसेना हिंद भड़की. उनपर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगे.
Photo: Instagram @payal_malik_53
मामले को तूल पकड़ता देख पायल ने पब्लिकली माफी मांगी और कंट्रोवर्सियल वीडियो डिलीट किया. पायल ने पटियाला के काली मां मंदिर जाकर माफी मांगी.
Photo: Instagram @payal_malik_53
पायल ने सभी संगठनों से हाथ जोड़कर माफी मांगी. उन्होंने लोगों से कहा कि जो गलती उन्होंने की है, वैसी गलती कोई और ना करे.
Photo: Instagram @payal_malik_53
मीडिया से बातचीत में पायल ने बताया कि उन्होंने मां काली का गेटअप लेकर जो वीडियो बनाया था वो सही नहीं था. इसकी माफी मांगने वो मां काली के मंदिर आई हैं.
Photo: Instagram @payal_malik_53
पायल कहती हैं- ''मेरी बेटी पूरा दिन मां काली का नाम जपती है. तो मैंने काली मां का लुक रीक्रिएट किया था. मुझे इसकी सजा मिली है.''
Photo: Instagram @payal_malik_53
''मुझे 1 घंटे लंगर में सेवा और 1 घंटे बर्तन करने को कहा है. '' उनके पति अरमान ने कहा- हम काली मां की पूरी जिंदगी सेवा कर सकते हैं.
Photo: Instagram @payal_malik_53
''हमने कभी जानकर किसी को ठेस नहीं पहुंचाया. कभी अनजाने में गलतियां हो जाती हैं.'' पायल के साथ उनके पति अरमान ने भी मंदिर में सेवा दी.
Photo: Instagram @payal_malik_53
पायल माफी मांगते वक्त रो पड़ी थीं. वो अपने पति अरमान के गले लगकर रोई थीं. पायल, उनकी सौतन कृतिका और पति अरमान बिग बॉस ओटीटी 3 में दिखे थे.
Photo: Instagram @payal_malik_53