14 April 2024
फोटो- पायल मलिक
पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं. पहली पत्नी पायल मलिक हैं और दूसरी कृतिका मलिक. दोनों के 4 बच्चे हैं, जिनमें से 3 तो पायल के हैं.
पायल ने एक साल पहले दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. इससे पहले इनका एक बेटा है, जिसका नाम चिरायू मलिक रखा हुआ है.
पायल की डिलीवरी को एक साल होने को आया है. एक्ट्रेस अपनी फिटनेस के साथ बच्चों की परवरिश पर भी ध्यान दे रही हैं.
इसी के साथ इनके सॉन्ग्स भी रिलीज हो रहे हैं. हाल ही में 'नागनी फड़ी गई' रिलीज हुआ है. जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल है.
पायल ने प्रेग्नेंसी में जो वजन बढ़ाया था वो सारा का सारा घटा लिया है. एक्ट्रेस 30 साल की हैं और 3 बच्चों की मां भी. लेकिन इन्हें देखकर कोई कह नहीं सकता कि इनका इतना बड़ा परिवार है.
पायल लगातार जिम कर रही हैं. वर्कआउट पर ध्यान दे रही हैं. साथ ही डायट भी फॉलो कर रही हैं, जिसकी मदद से इन्होंने वेट लॉस किया है.
पति अरमान मलिक भी इनके वर्कआउट में काफी हेल्प करते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर पायल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन देखा जा सकता है.