यूट्यूबर अरमान मलिक ने फाइनली अपने बेटे जैद का फेस रिवील कर दिया है. उन्होंने व्लॉग में बेटे का फोटोशूट दिखाया है.
Pic Credit: Getty Imagesजैद को देख आप बस एक ही बात कहेंगे कि ये तो बहुत क्यूट है. सोशल मीडिया पर जैद की तस्वीरें वायरल होने लगी हैं.
जैद के बचपन की यादों को संजोकर रखने के लिए अरमान-कृतिका ने बेटे के हाथों और पैरों की कास्टिंग कराई.
इसके बाद हुआ जैद का फोटोशूट, जिसमें वो बेहद प्यारा लगा. अलग-अलग आउटफिट में जैद का शूट हुआ.
जैद हर लुक में मासूम और क्यूट लगा. कृतिका की तो अपने बेटे से नजरें ही नहीं हट रही थीं. उन्होंने जैद को काला टीका लगाया.
कृतिका ने कहा- मुझे नहीं पता था इतना सुंदर बच्चा मैंने दिया है. कृतिका बेटे को कभी प्यार से निहारती तो कभी पैंपर करती दिखीं.
उन्होंने बेटे पर जी भरकर प्यार लुटाया. इस दौरान कृतिका इमोशनल भी नजर आईं. उन्होंने बेटे को जिंदगी का बेस्ट गिफ्ट बताया.
जैद की क्यूटनेस पर पूरा इंटरनेट फिदा हो गया है. मलिक परिवार में जैद के आने से खुशियां दोगुनी हो गई हैं.
अरमान के अब दो बच्चे हैं. बहुत जल्द उनके दो बच्चे और होने वाले हैं. पायल की 3 हफ्तों बाद डिलीवरी है.