यूट्यूबर ने की 2 शादियां, पहली पत्नी हुई इमोशनल, बोली- पति शेयर करना मुश्किल

19 Jan 2024

Credit: Instagram

यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने दो शादियां की हैं, जिससे उन्हें चार बच्चे हैं.

यूट्यूबर ने की 2 शादियां

अरमान मलकि की पहली पत्नी का नाम पायल मलिक है और दूसरी पत्नी का कृतिका मलिक. उनके साथ-साथ उनकी पत्नियों का भी यूट्यूब चैनल है.

कृतिका और पायल दोनों ही यूट्यूब वीडियोज के जरिए अपनी जर्नी शेयर करती रहती हैं. कृतिका और पायल की जोड़ी देखकर लगता है कि दोनों सौतन नहीं, बल्कि बहने हैं.

कई लोगों को दोनों का बॉन्ड हैरान भी करता है. पर सच यही है. पायल कई बार कह चुकी हैं कि कृतिका उनके लिए बहन की तरह है. हाल ही में वो भारती सिंह और हर्ष लंबिचिया के पॉडकास्ट पर पहुंचीं.

भारती ने पायल से पूछा कि 'आदमी नशा करे, चोरी करे, कुछ भी करे, लेकिन दूसरी औरत नहीं बर्दाशत नहीं होती. लेकिन आपने कैसे अपने पति की दूसरी वाइफ बर्दाशत कर ली.?

इस पर पायल कहती हैं कि 'पहले मैं सिर्फ इन्हें प्यार करती थी. जब से गोलू (कृतिका) आ गई लाइफ में तो अब दोनों से प्यार करती हूं.' इसके बाद वो इमोशनल हो जाती हैं.

पायल का कहना है कि पति शेयर करना हर किसी के बस की बात नहीं है. पर उन्होंने अपने प्यार और परिवार के खातिर ये किया. आज अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ खुशी-खुशी लाइफ जी रहे हैं.