नए गाने को अरमान मलिक ने खुद ही गाया है. उन्होंने अपने गाने पर अपनी दूसरी पत्नी कृतिका संग रील भी बनाई.
वीडियो में अरमान मलिक अपनी सेकेंड प्रेग्नेंट वाइफ कृतिका मलिक संग फुल स्वैग में डांस कर रहे हैं.
कृतिका भी प्रेग्नेंसी की हालत में फुल टशन के साथ कमर मटका रही हैं.
कृतिका ट्रैक सूट में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने न्यूड मेकअप किया है. वे बेबी बंप भी फ्लॉन्ट कर रही हैं.
दूसरी पत्नी संग यूट्यूबर का वीडियो देखकर लोगों को पहली पत्नी की याद आने लगी.
बता दें कि अरमान मलिक की दोनों पत्नियां प्रेग्नेंट हैं. पहली पत्नी पायल हैं और दूसरी कृतिका.
अरमान मलिक अक्सर अपनी दोनों पत्नियों संग फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं. कई बार उन्हेंन ट्रोल भी होना पड़ा है.
अरमान मलिक दोनों पत्नियों संग एक घर में रहते हैं. उन्होंने दोनों ही लव मैरिज की हैं.