दूसरी शादी के बाद यूट्यूबर ने बदला धर्म? तोड़ी चुप्पी, बोला- मैं हिंदू हूं...

1 Aug 2024

Credit: Instagram

यूट्यूबर अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम पायल और दूसरी का कृतिका मलिक है.

अरमान ने बदला धर्म?

अरमान की दो शादियां अब जग जाहिर हैं, जिन्हें नहीं पता था, वो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में उनकी कहानी सुन चुके हैं.

बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद अरमान से कई इंटरव्यूज में उनकी दो शादियों को लेकर बात की गई.

ये भी पूछा गया कि क्या कृतिका संग दूसरी शादी करने के बाद उन्होंने अपना धर्म बदल लिया है? क्या अब वो हिंदू से मुस्लिम बन चुके हैं?

जवाब में यूट्यूबर ने कहा कि 'मैं हिंदू हूं. हो सकता है कि आपको मेरे नाम की वजह से लग रहा हो कि मैंने धर्म बदल लिया है.'

अरमान ने कहा कि उनके धर्म को लेकर जितनी भी अफवाहें उड़ रही हैं, सब गलत हैं.

बता दें अरमान का असली नाम संदीप मलिक है. 14 साल पहले उन्होंने प्रोफेशनल वजहों से अपना नाम बदलकर अरमान रखा था.

यूट्यूबर की पहली शादी 17 साल की उम्र में हुई थी. तलाक के बाद उन्होंने पायल से दूसरी शादी की और इसके बाद उनकी जिंदगी में कृतिका आईं, जो अब उनकी पत्नी बनकर उनके साथ हैं.