एक्टर-यूट्यूबर अरमान मलिक अपने व्लॉग्स के जरिए फैंस का दिल जीतते रहते हैं. 8 दिन पहले उनकी पहली पत्नी पायल मलिक ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया.
उससे चंद दिन पहले एक्टर की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने एक बेटे को जन्म दिया था. यूट्यूबर के फैमिली व्लॉग्स को फैंस काफी पसंद करते हैं.
फैंस का प्यार मिलने की वजह से वो हर दिन कामयाबी का नया चैप्टर लिख रहे हैं. कभी छोटे से मकान में रहने वाले अरमान अब बड़े से घर में रहते हैं.
आज उनके पास दौलत-शोहरत सब है. यूट्यूबर को सक्सेस मिली, तो उन्हें लेकर कई कंट्रोवर्सीज भी होने लगी.
कभी उन पर फेक शादी का आरोप लगा, तो कभी उनकी बीवियों की प्रेग्नेंसी पर सवाल उठाए गए.
वहीं अब दिल्ली की रहने वाली महिला ने यूट्यूबर पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि उसका पति उसे पीटता है. दूसरी शादी करना चाहता है.
महिला ने कहा कि उसका पति यूट्यूबर अरमान मलिक से प्रेरित है. वीडियो देखने के बाद यूट्यूबर ने उन्हें बदनाम करने वालों पर गुस्सा निकाला है.
उन्होंने कहा कि 'मैंने कब और किसे इंस्पायर किया है कि अपनी बीवी को मारो, झगड़ा करो. बीवी से लड़ कर दूसरी शादी करो.'
'मेरी किस्मत में कुछ और लिखा था. मैंने अपनी बीवी से पूछ कर शादी की थी. आप मेरे थंबनेल यूज ना करें. मेरी इमेज को खराब ना करें. नहीं तो मुझे कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी.'
सवाल ये है कि कौन हैं वो लोग जो अरमान मलिक की सक्सेस से जल रहे हैं. उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं?