17 AUG 2025
Photo: Instagram @armaan__malik9
यूट्यूबर अरमान मलिक के खिलाफ हाल ही में 4 शादी करके हिंदू धर्म की भावनाएं आहत करने के नाम पर शिकायत दर्ज कराई गई है. इस पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है.
Photo: Instagram @armaan__malik9
अरमान ने एक वीडियो जारी किया जहां वो पत्नी पायल मलिक और एक वकील संग बैठे दिखे. बातचीत में उन्होंने बताया कि वो कानून के लिहाज के कहीं भी गलत साबित नहीं होते हैं.
Photo: Instagram @armaan__malik9
अरमान से वकील ने बात करते हुए कहा कि जो चीज प्यार से हो रही हैं, प्यार की वजह से हुई है, उसमें कोई क्राइम नहीं है.
Photo: Instagram @armaan__malik9
फिर अरमान और डिटेल में पूछते हैं- जैसे पायल है, मैंने इसकी मर्जी से कृतिका से दूसरी शादी की, मैं एक हिंदू समाज से हूं, तों क्या ऑल इंडिया से मुझे कोई बोलने वाला है?
Photo: Instagram @armaan__malik9
वकील कहते हैं- पायल ही सिर्फ आप पर कोई आरोप लगा सकती है, पायल ही विक्टिम हो सकती है. पायल के अलावा आप पर कोई उंगली नहीं उठा सकता.
Photo: Instagram @armaan__malik9
रही बात हिंदू समाज की तो, हां उसके हिसाब से दूसरी शादी मान्य नहीं है, लेकिन तब जब पत्नी को दिक्कत हो. रही बात लव जिहाद की तो वो है, लेकिन इस मामले में नहीं है.
Photo: Instagram @armaan__malik9
अरमान ने वकील से बातचीत कर ये साफ किया कि उनकी निजी जिंदगी में जो भी हो रहा है उसपर कोई बाहर का व्यक्ति शिकायत दर्ज नहीं करा सकता. ये अधिकार सिर्फ पायल का है.
Photo: Instagram @armaan__malik9
उन्होंने कैप्शन में लिखा- दो शादियों के मामले में मुख्य रूप से शिकायत वही व्यक्ति कर सकता है, जो पहले से शादीशुदा है और जिसका पति या पत्नी दूसरी शादी करता है, जबकि पहली शादी अब भी वैध है.
Photo: Instagram @armaan__malik9
अगर पीड़ित महिला है तो उसके पिता भी इसकी शिकायत कर सकते हैं. कुछ मामलों में, कोर्ट की अनुमति से महिला के अन्य करीबी रिश्तेदार जैसे उसकी मां, भाई या बहन भी शिकायत कर सकते हैं.
Photo: Instagram @armaan__malik9
बता दें, अरमान को पहली पत्नी पायल से 3 बच्चे हैं, तो वहीं दूसरी पत्नी कृतिका से एक बच्चा है. हाल ही में पायल ने फिर से अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. सभी एक ही घर में खुशहाल रहते हैं.
Photo: Instagram @armaan__malik9