armaan 1ITG 1742891524292

4 बच्चों को छोड़ दुबई घूम रहीं यूट्यूबर की पत्नियां, पीछे पड़े ट्रोल्स, पति बोला- बच्चे भूखे...

AT SVG latest 1

25 MARCH

Credit: Instagram

armaan 6ITG 1742891539227

यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियां पायल और कृतिका इन दिनों घर से दूर दुबई में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं.

ट्रोल्स पर भड़के अरमान

इंस्टा पर दोनों साथ में एंजॉय करने, दुबई घूमने के वीडियो अपलोड कर रहे हैं. पायल-कृतिका एक दूसरे की काफी अच्छी दोस्त हैं.

armaan 4ITG-1742891536387

armaan 4ITG-1742891536387

armaan 2ITG 1742891528369

लेकिन उनका पति-बच्चों को घर पर यूं अकेला छोड़कर विदेश में घूमना कई लोगों को नागवार गुजरा है.

armaan 5ITG 1742891537778

वे सोशल मीडिया पर पायल-कृतिका को ट्रोल कर रहे हैं. लोगों की बातों से परेशान होकर अरमान ने रिएक्ट किया है.

अरमान ने हेटर्स से कहा- मेरी सबसे हाथ जोड़कर अपील है गोलू-पायल को उल्टा सीधा मत बोलो. मैं उनका पति हूं.

armaan 2ITG-1742891529872

armaan 2ITG-1742891529872

armaan 3ITG 1742891531375

मैंने उन्हें छूट दे रखी है. मेरा कहना है खाओ पीओ मस्त रहो. मैं घर पर बच्चों को संभाल रहा हूं. जब मैं बाहर जाता हूं तब वो भी बच्चों का ख्याल रखती हैं.

कुछ लोग कहते हैं- शर्म नहीं आती. बच्चे घर पर अकेले हैं. मैं हेटर्स से कहूंगा- बच्चे भूखे नहीं मर रहे हैं. उनका बाप है यहां.

armaan 1ITG-1742891526693

armaan 1ITG-1742891526693

armaan 7ITG 1742891540640

अरमान के मुताबिक, सभी लोगों को अपनी पत्नियों को उन्हें घूमने फिरने देना चाहिए. ताकि वो भी अपनी लाइफ को एंजॉय कर सकें.

armaan 8ITG 1742891541978

अरमान और उनकी पत्नियां आए दिन हेटर्स के निशाने पर रहती हैं. बीते दिनों कृतिका का बेटा जब बीमार था, ट्रोल्स ने उसे भी नहीं बख्शा था.