25 MARCH
Credit: Instagram
यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियां पायल और कृतिका इन दिनों घर से दूर दुबई में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं.
इंस्टा पर दोनों साथ में एंजॉय करने, दुबई घूमने के वीडियो अपलोड कर रहे हैं. पायल-कृतिका एक दूसरे की काफी अच्छी दोस्त हैं.
armaan 4ITG-1742891536387
armaan 4ITG-1742891536387
लेकिन उनका पति-बच्चों को घर पर यूं अकेला छोड़कर विदेश में घूमना कई लोगों को नागवार गुजरा है.
वे सोशल मीडिया पर पायल-कृतिका को ट्रोल कर रहे हैं. लोगों की बातों से परेशान होकर अरमान ने रिएक्ट किया है.
अरमान ने हेटर्स से कहा- मेरी सबसे हाथ जोड़कर अपील है गोलू-पायल को उल्टा सीधा मत बोलो. मैं उनका पति हूं.
armaan 2ITG-1742891529872
armaan 2ITG-1742891529872
मैंने उन्हें छूट दे रखी है. मेरा कहना है खाओ पीओ मस्त रहो. मैं घर पर बच्चों को संभाल रहा हूं. जब मैं बाहर जाता हूं तब वो भी बच्चों का ख्याल रखती हैं.
कुछ लोग कहते हैं- शर्म नहीं आती. बच्चे घर पर अकेले हैं. मैं हेटर्स से कहूंगा- बच्चे भूखे नहीं मर रहे हैं. उनका बाप है यहां.
armaan 1ITG-1742891526693
armaan 1ITG-1742891526693
अरमान के मुताबिक, सभी लोगों को अपनी पत्नियों को उन्हें घूमने फिरने देना चाहिए. ताकि वो भी अपनी लाइफ को एंजॉय कर सकें.
अरमान और उनकी पत्नियां आए दिन हेटर्स के निशाने पर रहती हैं. बीते दिनों कृतिका का बेटा जब बीमार था, ट्रोल्स ने उसे भी नहीं बख्शा था.