यूट्यूबर अरमान मलिक के घर तीन बच्चों की किलकारी जल्द गूंजेगी. वे पहले से एक बेटे के पिता हैं.
अरमान की दोनों पत्नियों ने मां बनने का सुख लेने से पहले कई दिक्कतें झेली हैं. उनके मिसकैरिज हुए हैं.
अपने पुराने व्लॉग में पायल और कृतिका ने मिसकैरिज का खुलासा किया था. मां बनने का ये स्ट्रगल सुन कोई भी चौंक सकता है.
कृतिका के 3 मिसकैरिज हो चुके हैं. उन्हें कंसीव करने में दिक्कत नहीं हुई. मगर ओवरी कमजोर होने की वजह से उनका मिसकैरिज हो गया था.
डॉक्टर ने कृतिका को साफ कहा था कि बिना ट्रीटमेंट लिए उन्हें कंसीव नहीं करना चाहिए. फाइनली ट्रीटमेंट के बाद उनकी कंडीशन सुधरी.
अब कृतिका बहुत जल्द अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. उनकी खुशी सातवें आसमान पर है.
वहीं पायल का एक बार मिसकैरिज हुआ था. उनकी पहली प्रेग्नेंसी में दिक्कत आई थी.
मिसकैरिज के बाद सफाई कराई तो डॉक्टर ने फिलीपिन ट्यूब में कुछ छोड़ दिया था. ट्यूब में जाने की वजह से कैंसर के कीड़े बन गए थे. फिर उनका ऑपरेशन हुआ.
पता चला कि वे कभी मां नहीं बन पाएंगी. फिर दर-दर मन्नतें मांगने के बाद 2016 में पायल ने कंसीव किया. बेटे को जन्म दिया.
अब पायल दूसरी बार IVF के जरिए जुड़वा बच्चों की मां बनेंगी. पायल-कृतिका साथ में प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं.