यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियों के साथ बड़ा हादसा हो गया है. उनका एक्सीडेंट हो गया है.
पायल और कृतिका मार्केट फ्रिज लेने गए थे. तभी सरकारी बस ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी.
खुशकिस्मती ये रही कि पायल और कृतिका को कुछ नहीं हुआ. वे दोनों सेफ हैं.
इसलिए फैंस को ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. पायल-कृतिका को जरा भी चोट नहीं आई है.
वे दोनों भी सेफ हैं और उनके बच्चे भी. बस उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा है. आगे से डैमेज हो गई है.
पायल-कृतिका ने बताया कि एक तो बस वाले ने टक्कर मारी, फिर उल्टा वे उन्हें डांट रहा था.
पायल ने कहा कि उन्हें एक्सीडेंट की बात अरमान को बताते हुए भी डर लग रहा था. अरमान ने उन्हें बहुत डांटा है.
अरमान ने पायल-कृतिका को प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में घर से बाहर जाने के लिए मना किया था. लेकिन पत्नियों ने उनकी बात नहीं मानी.
अरमान मलिक हादसे के वक्त घर पर नहीं थे. वे पत्नियों और होने वाले बच्चों के लिए दुआ मांगने अजमेर शरीफ गए हुए हैं.