यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नियां बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. कपल की जिंदगी में बच्चों से पहले एक बड़ी खुशी ने दस्तक दी है.
नए व्लॉग में कृतिका बताती हैं कि उनका और पायल का सालों पुराना सपना अब जाकर पूरा हुआ है.
दोनों ने अपना ड्रीम होम लिया है. इसकी पहली झलक कृतिका ने वीडियो में दिखाई है. वे होम टूर देती हैं.
घर के सामने बहुत बड़ा गार्डन है. ड्रॉइंग रूम आलीशान है, जो अभी रेनोवेट होना है. किचन भी रेनोवेट होगा.
घर में बार भी है. कृतिका ने मास्टर बेडरूम भी दिखाया. लेकिन अभी पूरा घर रेनोवेट होना है.
सबसे अच्छी बात ये है घर बहुत बड़ा है. ऊपर के फ्लोर पर उनकी टीम भी रहेगी. बच्चों का अलग से कमरा होगा.
सबसे आलीशान है इसका बाथरूम, जो कि काफी बड़ा है. घर देखकर कृतिका का दिल खुश हो गया. घर के बाहर बास्केटबॉल खेलने का भी इंतजाम है.
पार्किंग, गार्डन एरिया और पूल भी इस आलीशान बंगले में है. कृतिका थक गईं लेकिन घर खत्म नहीं हुआ.
इतना आलीशान घर, अरमान मलिक के तो मजे ही हैं. लेकिन वीडियो के अंत में पायल ने बड़ा खुलासा किया.
पायल ने बताया कि ये उनका घर नहीं है. बल्कि उनकी शूटिंग लोकेशन है. कृतिका ने सबको बेवकूफ बनाया है.
सबसे मजेदार एंडिग है जहां अरमान कृतिका को कहते हैं कि वो उनके लिए ये घर ले देंगे, अगले 2 सालों में.