पैसों के लिए बिजनेसमैन से शादी कर रहीं सना? अरमान ने उड़ाया बॉयफ्रेंड का मजाक

8 Aug 2024

Credit: Instagram

जबसे सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी जीती है वो सातवें आसमान पर हैं. करीबियों संग एक्ट्रेस ने जीत का जश्न मनाया.

अरमान का सना पर कमेंट

फिनाले के बाद अचानक उनके बॉयफ्रेंड का खुलासा हुआ. एक्ट्रेस बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेड्डी को डेट कर रही हैं. श्रीकांत ने सना संग शादी करने की इच्छा जताई.

सना ने भी कहा कि वो शादी जरूरी करेंगी. लेकिन श्रीकांत का नाम खुलकर नहीं लिया. बस इतना कहा कि श्रीकांत उनके बेस्ट बडी हैं. दोनों काफी वक्त से साथ हैं.

अब डीवा सी दिखने वाली सना के बॉयफ्रेंड को देखकर यूट्यूबर अरमान मलिक ने रिएक्ट किया है. उन्होंने श्रीकांत को बॉडीशेम किया है.

उनके लुक पर भी कमेंट किया. अरमान और उनकी पत्नी पायल मलिक का मानना है सना पैसों के लिए करोड़पति बॉयफ्रेंड के साथ हैं.

श्रीकांत-सना की जोड़ी को ट्रोल करते हुए अरमान का वीडियो वायरल हो रहा है. सना के फैंस ने यूट्यूबर को लुक पर भद्दे कमेंट्स के लिए कोसा है.

अरमान कहते हैं- बिग बॉस हाउस में बहुत सारे मच्छर थे. कुछ मक्खी भी थी. जो मेरी बॉडीशेमिंग करते थे. मुझे थुलथुला बोल रहे थे.

लेकिन फिर शो से बाहर आकर क्या देखा कि उनके बॉयफ्रेंड हैं. मैं तो शादी-बच्चे करके निपट गया हूं.

लेकिन तुमने क्या देखकर शादी करने का फैसला लिया है. फिर पायल ने कहा- पैसा, पैसा. नो मनी, नो हनी. अरमान बोले- अपना सपना मनी मनी.

अरमान और पायल के इस स्टेटमेंट पर अभी सना मकबूल का रिएक्शन नहीं आया है. उनके फैंस अरमान को ट्रोल कर रहे हैं.