Source: Instagram 27 Feb 2023

'इससे घिन आती है', नाम इस्तेमाल करने पर भड़के सिंगर, यूट्यूबर की दोनों बीव‍ियों ने द‍िया जवाब

अरमान मलिक को क्यों आया गुस्सा?

यूट्यूबर अरमान मलिक अपने व्लॉग, दो पत्नियों और लाइफस्टाइल की वजह से सुर्खियों में हैं. आज वे बड़े सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर में गिने जाते हैं.

लेकिन बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक को यूट्यूबर से घिन आती है. सिंगर ने अरमान मलिक पर उनके नाम का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

अरमान ने यूट्यूबर पर बरसते हुए ट्वीट में लिखा था- मीडिया में उसे अरमान मलिक बुलाना बंद करो. उसका असली नाम संदीप है.

भगवान के लिए बहुत हो गया मेरे नाम का गलत इस्तेमाल. सुबह उठकर इस तरह के आर्टिकल पढ़ने से नफरत है... ये खबरें मुझे और भी निराश करती हैं.

सिंगर के इस ट्वीट पर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों ने अपने व्लॉग में रिएक्ट किया है. सभी ने सिंगर के ट्वीट पर नाराजगी जताई.

यूट्यूबर ने बताया, उनके बचपन से दो नाम हैं. फेमस होने से पहले भी वे अरमान मलिक थे. सभी उन्हें इस नाम से जानते हैं. देश में करोड़ों लोगों का ये नाम है. 

Video Credit: Instant Bollywood

अरमान ने कहा- मैंने कभी आपका नाम इस्तेमाल नहीं किया. कभी आपका थंबनेल या फोटो नहीं लिया, हम अपनी जगह ठीक हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood

वो शख्स कहता है- मुझे इस इंसान से घिन आती है. हमें बहुत बुरा लगा. हमने आपका क्या बिगाड़ा है. आपको घिन आती है तो हम आपको देखना भी नहीं चाहेंगे.

Video Credit: Instant Bollywood

अरमान ने कहा कि वे मेहनत से इतने बड़े स्टार बने हैं. उनकी तरह उनका कोई बॉलीवुड में गॉडफादर नहीं है. यूट्यूबर की पत्नियां भी सिंगर पर बरसीं.

Video Credit: Instant Bollywood

अरमान ने तंज कसते हुए कहा- लोगों से जलना बंद करो. मैं तुम्हारा फैन भी नहीं हूं. आपके अंदर और आपके गानों में वो क्वॉलिटी नहीं है. घमंड तब करो जब अपने दम पर कुछ किया हो.

Video Credit: Instant Bollywood