2 बीवी-4 बच्चों के बाद तीसरी शादी से डरे यूट्यूबर अरमान? बोले- मेरी उम्र हो गई...

15 May 2024

Credit:  Instagram

यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनकी दो बीवियां हैं पायल और कृतिका.

तीसरी शादी करेंगे अरमान?

अरमान 4 बच्चों के पिता हैं. सभी एक छत के नीचे खुशहाल जिंदगी जीते हैं. दो बीवियों संग रहने पर अरमान को ट्रोल भी किया जाता है.

सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में अरमान से फिर से प्यार होने और तीसरी शादी पर सवाल पूछा गया. जानें उन्होंने इसका क्या जवाब दिया.

अरमान ने कहा- अब नहीं होगा प्यार. पायल-कृतिका ने भी अरमान की बातों में हामी भरी. दोनों बोलीं- अब गारंटी है प्यार नहीं होगा.

अरमान ने कहा- अब दोनों पार्टी (कृतिका-पायल) सेम है. मैं सो रहा हूं, पता लगे एक तकिया मुंह पर, एक पांव और वहीं पर मेरा काम खत्म हो गया. तुरंत पायल बोलीं- अब ये रिस्क में हैं.

तीसरी शादी पर यूट्यूबर बोले- कुदरत होती है. बार-बार चीजें सेम नहीं होती. शोबिज में हर वक्त आपको शूट में नई लड़कियां मिलती हैं. अब जितना होना था हो गया.

36 साल के अरमान ने कहा- मैं सिर्फ दो बीवियों और 4 बच्चों को संभाल सकता हूं. मेरी अब उम्र हो गई है. मोहब्बत जो होनी थी वो हो गई है.

कृतिका ने कहा- हमारी मोहब्बत हर दिन बढ़ती जा रही है. कहते हैं बुढ़ापे में कपल और करीब आता है.

अरमान ने बताया वो दोनों बीवियों से बराबर प्यार करते हैं. किसी की भी आंख में आंसू नहीं देख सकते. उन्हें खुश रखने की हर कोशिश करते हैं.