5 July 2024
Credit: Poulomi Das
यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों के साथ रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' में आए. वो बात अलग है कि 10 दिन के अंदर पहली पत्नी पायल शो से आउट हो गईं.
दो दिन बाद पौलोमी कम वोट मिलने की वजह से शो से एविक्ट हुईं. इंडियन एक्स्प्रेस संग बातचीत में एक्ट्रेस ने यूट्यूबर अरमान मलिक की पोल खोली.
पौलोमी ने बताया कि अरमान की पहली पत्नी पायल के लिए मेरे मन में बहुत इज्जत है. अगर वो अरमान की दूसरी शादी नहीं अपनाती तो ये तीनों साथ नहीं होते.
"पायल, हमेशा कृतिका को अच्छे से ट्रीट करती है. जबकि दोनों सौतन हैं. पर हम लोगों ने घर के अंदर कभी सौतन जैसे बर्ताव करते पायल को नहीं देखा. कृतिका की हर छोटी चीज का ख्याल पायल रखती हैं."
"अरमान, हमेशा पायल को प्रायॉरिटी देते हैं, क्योंकि कृतिका उतनी मैच्योर नहीं हैं. वो सिर्फ अरमान से अटेंशन पाना चाहती हैं. पायल, बिना अरमान के स्टैंडआउट हो सकती हैं, उनमें इतना दम है."
बता दें कि अरमान ने पहली शादी पायल से साल 2011 में की थी. उनसे चिरायू मलिक उनका बेटा है. इसके बाद कृतिका से अरमान ने साल 2018 में शादी रचाई.
बिना पहली शादी में तलाक लिए, अरमान ने ये कदम उठाया था. पायल एक साल बेटे को लेकर अलग रहीं, पर फिर तीनों साथ आ गए और खुशी-खुशी अब एक ही घर में रहते हैं.