ARMAAN 7

यूट्यूबर की दूसरी बीवी नहीं मैच्योर, बस चाहिए अटेंशन, BB से आउट हुई एक्ट्रेस ने खोली पोल

AT SVG latest 1

5 July 2024

Credit: Poulomi Das

poulomipolodas official 380273542 18388663660058710 4373179229938557865 n 1

यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों के साथ रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' में आए. वो बात अलग है कि 10 दिन के अंदर पहली पत्नी पायल शो से आउट हो गईं. 

पौलोमी ने यूट्यूबर की खोली पोल

poulomi das 1

दो दिन बाद पौलोमी कम वोट मिलने की वजह से शो से एविक्ट हुईं. इंडियन एक्स्प्रेस संग बातचीत में एक्ट्रेस ने यूट्यूबर अरमान मलिक की पोल खोली. 

poulomipolodas official 444470344 18439514044058710 8399369205509215555 n 1

पौलोमी ने बताया कि अरमान की पहली पत्नी पायल के लिए मेरे मन में बहुत इज्जत है. अगर वो अरमान की दूसरी शादी नहीं अपनाती तो ये तीनों साथ नहीं होते. 

poulomipolodas official 355422634 6005406629557472 2414895424175551569 n 1

"पायल, हमेशा कृतिका को अच्छे से ट्रीट करती है. जबकि दोनों सौतन हैं. पर हम लोगों ने घर के अंदर कभी सौतन जैसे बर्ताव करते पायल को नहीं देखा. कृतिका की हर छोटी चीज का ख्याल पायल रखती हैं."

poulomipolodas official 445827027 18439146388058710 5814260783379286307 n 1

"अरमान, हमेशा पायल को प्रायॉरिटी देते हैं, क्योंकि कृतिका उतनी मैच्योर नहीं हैं. वो सिर्फ अरमान से अटेंशन पाना चाहती हैं. पायल, बिना अरमान के स्टैंडआउट हो सकती हैं, उनमें इतना दम है."

payal malik divorce armaan malik

बता दें कि अरमान ने पहली शादी पायल से साल 2011 में की थी. उनसे चिरायू मलिक उनका बेटा है. इसके बाद कृतिका से अरमान ने साल 2018 में शादी रचाई. 

armaan 3 1

बिना पहली शादी में तलाक लिए, अरमान ने ये कदम उठाया था. पायल एक साल बेटे को लेकर अलग रहीं, पर फिर तीनों साथ आ गए और खुशी-खुशी अब एक ही घर में रहते हैं.