(Source: Instagram)
12 Feb, 2023
आधी रात को दोनों प्रेग्नेंट पत्नियों के बीच हुई धक्का-मुक्की, बीच में फंसा एक्टर, क्या होगा अंजाम?
आपस में भिड़ीं अरमान मलिक की पत्नियां
एक्टर और यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों प्रेग्नेंट पत्नियों के बीच जंग छिड़ गई है.
Pic Credit: urf7i/instagram
अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी सौतन पायल से लड़ती दिख रही हैं.
यूट्यूबर की दोनों पत्नियों की लड़ाई उनके बेटे की वजह से हुई.
दरअसल, पायल का बेटा रात के 1.30 बजे तक जागा हुआ था, ऐसे में पायल उसे सोने को बोल रही थीं, क्योंकि उसे स्कूल जाना था.
लेकिन उनका बेटा स्कूल जाने से मना कर रहा था. ऐसे में कृतिका ने बेटे का सपोर्ट किया और उसे स्कूल की छुट्टी करने को कह दिया.
लेकिन यूट्यूबर की पहली पत्नी को कृतिका की ये बात पसंद नहीं आई और दोनों के बीच जंग छिड़ गई.
पायल ने कृतिका से कहा कि वो उनके बेटे को बिगाड़ रही हैं. उसे अपने जैसा अनपढ़ बनाना चाहती हैं.
बहस-बाजी करते-करते दोनों गुस्से में एक दूसरे संग धक्का-मुक्की करने लगीं. सबने उन्हें समझाने की कोशिश भी की लेकिन वो नहीं रुकीं.
यूट्यूबर की दोनों प्रेग्नेंट पत्नियों का धक्का-मुक्की करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. अब इस लड़ाई का क्या अंजाम होगा, ये कहना मुश्किल है.
ये भी देखें
इनसाइडर-आउटसाइडर में भेद से क्यों चिढ़ते हैं शाहरुख? बोले- मुझे इससे दिक्कत है
इंडिया में बैन हुए पाकिस्तानी सितारे, एक्टर ने लगाया फवाद पर इल्जाम, बोले- आप...
इंडस्ट्री में आउटसाइडर होकर दीपिका ने सहीं मुश्किलें, टॉप पर होकर भी हैं अकेली?
4 साल से काम को तरस रही एक्ट्रेस, छलका दर्द, बोली- एक रोल पाने के लिए न जाने...