Source: Instagram
22 Feb 2023
2 प्रेग्नेंट बीवियों की हुई गोदभराई, सौतनों ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, एक साथ 3 बच्चों का पिता बनेगा एक्टर
यूट्यूबर की पत्नियों की गोदभराई
यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक इन दिनों अपनी जिंदगी के बेस्ट फेज में हैं.
अरमान मलिक की दोनों प्रेग्नेंट पत्नियों का बीते दिन गोदभराई का फंक्शन हुआ.
गोदभराई में यूट्यूबर-एक्टर की दोनों पत्नियां दुल्हन की तरह सजीं. एक जैसा लहंगा-ज्वैलरी में पायल और कृतिका स्टनिंग लगीं.
कृतिका और पायल ने लहंगे में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया और कई शानदार पोज देकर फोटोज क्लिक कराईं.
अरमान मलिक ने गोदभराई में अपनी दोनों पत्नियों को ही काफी स्पेशल फील कराया.
पायल और कृतिका ने अपने बेबी शावर की कई तस्वीरें और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए हैं.
एक वीडियो में देख सकते हैं कि अरमान मलिक अपनी दोनों ही पत्नियां कृतिका और पायल संग रोमांटिक अंदाज में रील बना रहे हैं.
तीनों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है, क्योंकि उनके घर में एक साथ तीन बच्चों की किलकारियां गूंजने वाली हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
अरमान की पहली पत्नी पायल दो ट्विन्स बच्चों को जन्म देंगी, जबकि कृतिका के एक बेबी होने वाला है.
Video Credit: Instant Bollywood