25 March, 2023 PC: Instagram

दोनों प्रेग्नेंट बीवियों की होने वाली है डिलीवरी, 3 बच्चों का पिता बनेगा एक्टर, फैंस को दी खुशखबरी

एक्टर के घर गूंजने वाली हैं किलकारियां

यूट्यूबर अरमान मलिक इन दिनों काफी खुश हैं. एक्टर के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अरमान मलिक एक साथ तीन बच्चों के पिता बनने वाले हैं. एक्टर की दोनों बीवियों की डिलीवरी डेट काफी नजदीक है.

नन्हे मेहमानों के लिए एक्टर का पूरा परिवार बेसब्री से इंतजार कर रहा है. बेबीज के वेलकम के लिए खास तैयारियां चल रही हैं. 

अरमान मलिक ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में अपनी दोनों पत्नियों की डिलीवरी डेट का खुलासा भी कर दिया है. 

अरमान मलिक की दूसरी बीवी कृतिका की डिलीवरी अगले महीने अप्रैल में होगी. डॉक्टर ने पायल को 13 अप्रैल की डेट दी है. 

वहीं, एक्टर की पहली पत्नी पायल मलिक की डिलीवरी 15 मई के आस-पास होगी. 

पायल मलिक एक साथ दो बच्चों को जन्म देंगी. उनके जुड़वा बच्चे होने वाले हैं, जबकि कृतिका एक बच्चे की मां बनेंगी. 

अरमान मलिक का पहली पत्नी पायल से एक बेटा भी है. अब वो फिर से तीन बच्चों के पिता बनने वाले हैं. बच्चों के जन्म के बाद वो 4 बच्चों के पापा बन जाएंगे. 

अरमान मलिक एक्टर होने के साथ यूट्यूबर भी हैं. उनकी पूरी फैमिली यूट्यूब पर काफी पॉपुलर है.