यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक की डिलीवरी हो चुकी है. कृतिका ने बेटे को जन्म दिया है.
Pic Credit: Getty Imagesलेकिन डिलीवरी के बाद कृतिका की तबीयत बिगड़ गई, उन्हें हर दिन हल्का बुखार आ रहा है.
फीवर की वजह से कृतिका ने अपने बेबी को फीड भी नहीं कराया. कृतिका ने हॉस्पिटल जाकर अपना चेकअप कराया.
डॉक्टर ने कृतिका से कहा कि बेबी को फीड ना कराने से ब्रेस्ट में मिल्क भर गया है, जिसके प्रेशर की वजह से उन्हें बुखार आ रहा है.
कृतिका के न्यूबॉर्न बेबी की तबीयत भी ठीक नहीं है, डॉक्टर को शक था कि बेबी को पीलिया हुआ है.
Pic Credit: Getty Imagesहालांकि, बेबी के ब्लड टेस्ट की रिपॉर्ट्स नॉर्मल आई हैं, घबराने वाली कोई बात नहीं है.
अरमान मलिक की दूसरी पत्नी ने तो बेटे को जन्म दे दिया है. अब उनकी पहली पत्नी पायल की डिलीवरी होने वाली है.
Pic Credit: Getty Imagesपायल एक साथ दो बच्चों को जन्म देंगी. उनके जुड़वा बच्चे होने वाले हैं.
अरमान मलिक की फैमिली अब पायल की डिलीवरी का इंतजार कर रही है.