9 April, 2023 PC: Instagram

पिता बना एक्टर, बेटे को लेकर घर आई दूसरी पत्नी, पहली बीवी ने किया ग्रैंड वेलकम

घर आया नन्हा मेहमान

यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक और उनका पूरा परिवार इस समय काफी खुश है. अरमान मलिक की दूसरी पत्नी मां बन गई हैं. 

Pic Credit: Getty Images

कृतिका मलिक ने बेटे को जन्म दिया है. अरमान और कृतिका ने अपने बेटे का नाम जैद मलिक रखा है. 

Pic Credit: Getty Images

कृतिका अब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं और अपने लिटिल प्रिंस को लेकर फाइनली घर आ गई हैं. 

Pic Credit: Getty Images

बच्चे के घर आने की खुशी में पायल मलिक ने हॉस्पिटल के बाहर खूब धमाकेदार डांस करके अपनी खुशी का इजहार किया.

Pic Credit: Getty Images

इसके बाद कृतिका और उनके बेबी का घर में ग्रैंड वेलकम हुआ. अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल ने कृतिका और बेबी के लिए घर को शानदार तरीके से सजाया. 

Pic Credit: Getty Images

कृतिका और बेबी के घर आने पर पायल ने दोनों की नजर भी उतारी. पायल बेबी और कृतिका का खास ख्याल रख रही हैं.

Pic Credit: Getty Images

लेकिन हॉस्पिटल से घर आने के बाद कृतिका को हल्का बुखार हो गया है, जिसकी वजह से उन्हें बेबी से अलग रखा गया है. हालांकि, परेशानी की कोई बात नहीं है. 

Pic Credit: Getty Images

वहीं, दूसरी तरफ पायल भी प्रेग्नेंट हैं. पायल का 8वां महीना चल रहा है. पायल जल्द ही जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं. 

Pic Credit: Getty Images

कृतिका के बेबी के आने के बाद अब पूरी फैमिली को पायल के बच्चों के आने के इंतजार है. 

Pic Credit: Getty Images