यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक के घर खुशियों ने दस्तक दी है. एक महीने के अंदर एक्टर के तीन बच्चों ने जन्म लिया है.
अरमान मलिक की दोनों बीवियों की डिलीवरी हो गई है. पहली पत्नी पायल को जुड़वा बच्चे हुए हैं और दूसरी बीवी कृतिका ने बेटे को जन्म दिया है.
एक्टर की पहली पत्नी पायल को एक बेटा हुआ है और एक बेटी. पायल ने बेटे का नाम अयान मलिक रखा है और बेटी का नाम तूबा मलिक.
पायल अब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं और अपने दोनों बच्चों को लेकर घर आ गई हैं. पायल और उनके बच्चों का अरमान की दूसरी बीवी ने जोरदार वेलकम किया.
कृतिका ने घर को और बच्चों के कमरे को बैलून और फूलों से खूबसूरत तरीके से सजाया. घर को सजाने के बाद कृतिका अपनी सौतन पायल को लेने हॉस्पिटल भी गईं.
इसके बाद अरमान मलिक, कृतिका और उनकी पूरी फैमिली ने पायल और उनके जुड़वा बच्चों का जबरदस्त तरीके से घर में वेलकम किया.
घर की सजावट और ग्रैंड वेलकम देखकर पायल काफी खुश नजर आईं.
बता दें कि पायल से पहले अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका ने बेटे को जन्म दिया था. अरमान मलिक के घर एक साथ 3 बच्चों की किलकारियां गूंज उठी हैं.
मलिक परिवार की ख्वाहिश थी कि उनके घर में एक बेटी आ जाए और उनकी ये तमन्ना भी पूरी हो गई. बेटी तूबा के जन्म से अरमान के घर में जश्न का माहौल है.