एक्टर और यूट्यूबर अरमान मलिक कुछ दिन पहले ही दूसरी बार पिता बने हैं. लेकिन अब उनके घर में फिर से किलकारियां गूंजने वाली हैं.
हाल ही में एक्टर की दूसरी बीवी कृतिका मलिक ने बेटे को जन्म दिया है और अब अरमान की पहली पत्नी की डिलीवरी होने वाली है.
पायल मलिक का 8वां महीना पूरा होने वाला है. पायल की कभी भी डिलीवरी हो सकती है. पायल जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं.
पायल ने अब डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल जाने की पूरी तैयारी कर ली है.
पायल ने अपने और होने वाले बेबीज के लिए बैग पैक कर लिया है. पायल ने ये भी कहा कि वो हॉस्पिटल में ही अपना और होने वाले बच्चों का फोटोशूट कराएंगी.
पायल मलिक ने कहा कि सब उन्हें कह रहे हैं कि उनके लड़के होंगे, लेकिन वो चाहती हैं क उन्हें दोनों बेटियां हों.
बता दें कि पायल के जुड़वा बच्चे होने के बाद अरमान मलिक 4 बच्चों के पिता बन जाएंगे.
अरमान और पायल का पहले से एक बेटा है. दूसरे बेटे को एक्टर की दूसरी पत्नी कृतिका ने जन्म दिया है और अब एक्टर की पहली पत्नी मां बनने वाली हैं.
पायल की डिलीवरी को लेकर पूरा परिवार काफी खुश और एक्साइटेड है. अब देखते हैं कि पायल की डिलीवरी कब होती है.
Pic Credit: Getty Images