एक्टर और यूट्यूबर अरमान मलिक का घर तीन बच्चों की किलकारियों से गूंज उठा है. एक्टर की दोनों बीवियां मां बन गई हैं.
हाल ही में अरमान मलिक की पहली बीवी पायल मलिक ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है.
पायल के एक बेटा हुआ है और एक बेटी. बेटे का नाम अयान मलिक रखा है और बेटी का नाम तूबा मलिक रखा है.
बेटी तूबा मलिक थोड़ी कमजोर है, इसलिए उसे NICU में रखा था, लेकिन अब दोनों न्यू बॉर्न बेबीज फैमिली को मिल गए हैं.
पायल की डिलीवरी से करीब 20 दिन पहले एक्टर की दूसरी बीवी कृतिका मलिक भी मां बनी हैं.
कृतिका ने बेटे को जन्म दिया है. एक्टर ने दूसरी पत्नी के बेटे का नाम जैद मलिक रखा है.
1 महीने में एक्टर अरमान मलिक की दोनों बीवियां मां बन गई हैं और उनके घर में तीन बच्चों ने जन्म लिया है.
अरमान मलिक अब 4 बच्चों के पिता बन गए हैं. 3 बच्चों का जन्म अभी हुआ है और एक बेटा उनका पहले से ही था.
अरमान मलिक ने अपने तीनों न्यू बॉर्न बेबीज की झलक फैंस को दिखा दी है. हालांकि, उन्होंने अभी जुड़वा बच्चों का फेस रिवील नहीं किया है.
अरमान मलिक ने बताया कि वो छठी के बाद ही अपने जुड़वा बच्चों का चेहरा फैंस को दिखाएंगे. इसलिए आपको तब तक इंतजार करना होगा.