यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक के घर आखिरकार खुशियों ने दस्तक दे दी है. अरमान मलिक दूसरी बार पापा बन गए हैं.
अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने बेटे को जन्म दिया है. घर में नन्हा मेहमान आने से पूरा परिवार काफी खुश है.
अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका और उनका बेबी अभी हॉस्पिटल में ही हैं. परिवार उनसे अस्पताल में ही मिलने जा रहा है.
बेबी के बर्थ के बाद डॉक्टर्स ने बच्चे को कुछ समय के लिए NICU में ऑब्जरवेशन में रखा था. हालांकि, अब फैमिली को बेबी दे दिया है.
कृतिका डिलीवरी के बाद अभी रेस्ट कर रही हैं. ऐसे में अरमान की पहली पत्नी पायल बेबी का खास ख्याल रख रही हैं.
पायल बेबी को गोद में लेकर सुलाने की कोशिश करती भी दिखीं. बेबी के लिए पायल का प्यार देखते ही बनता है.
अरमान मलिक ने अपने बेटे की झलक तो अपने व्लॉग में फैंस को दिखा दी है. हालांकि, उन्होंने अभी बेबी का फेस रिवील नहीं किया है.
कृतिका और अरमान मलिक ने अपने बेटे का नाम जैद मलिक रखा है.
कृतिका ने अपने बेटे को जन्म घुट्टी अपने पति अरमान मलिक से पिलवाई. कृतिका ने कहा कि वो चाहती हैं कि उनका बेटा अपने पापा की तरह इंटेलीजेंट बने.
मलिक परिवार में इस समय खुशियों का माहौल है. आखिर 3 मिसकैरिज के बाद कृतिका मां बन गई हैं.