8 April, 2023 PC: Youtube/ Instagram

एक्टर की दूसरी बीवी ने बेटे को दिया जन्म, दिखाई झलक, रखा ये नाम

पापा बने अरमान मलिक

यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक के घर आखिरकार खुशियों ने दस्तक दे दी है. अरमान मलिक दूसरी बार पापा बन गए हैं. 

Pic Credit: Getty Images

अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने बेटे को जन्म दिया है. घर में नन्हा मेहमान आने से पूरा परिवार काफी खुश है. 

Pic Credit: Getty Images

अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका और उनका बेबी अभी हॉस्पिटल में ही हैं. परिवार उनसे अस्पताल में ही मिलने जा रहा है. 

Pic Credit: Getty Images

बेबी के बर्थ के बाद डॉक्टर्स ने बच्चे को कुछ समय के लिए NICU में ऑब्जरवेशन में रखा था. हालांकि, अब फैमिली को बेबी दे दिया है. 

Pic Credit: Getty Images

कृतिका डिलीवरी के बाद अभी रेस्ट कर रही हैं. ऐसे में अरमान की पहली पत्नी पायल बेबी का खास ख्याल रख रही हैं. 

Pic Credit: Getty Images

पायल बेबी को गोद में लेकर सुलाने की कोशिश करती भी दिखीं. बेबी के लिए पायल का प्यार देखते ही बनता है. 

Pic Credit: Getty Images

अरमान मलिक ने अपने बेटे की झलक तो अपने व्लॉग में फैंस को दिखा दी है. हालांकि, उन्होंने अभी बेबी का फेस रिवील नहीं किया है. 

Pic Credit: Getty Images

 कृतिका और अरमान मलिक ने अपने बेटे का नाम जैद मलिक रखा है. 

Pic Credit: Getty Images

कृतिका ने अपने बेटे को जन्म घुट्टी अपने पति अरमान मलिक से पिलवाई. कृतिका ने कहा कि वो चाहती हैं कि उनका बेटा अपने पापा की तरह इंटेलीजेंट बने. 

Pic Credit: Getty Images

मलिक परिवार में इस समय खुशियों का माहौल है. आखिर 3 मिसकैरिज के बाद कृतिका मां बन गई हैं. 

Pic Credit: Getty Images