18 Oct 2024
Credit: Adnaan Shaikh
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में अपने स्टाइल और फिटनेस से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले अदनान शेख, अपनी शादी के बाद से ही सुर्खियों में आए हुए हैं.
अदनान की बहन ने दावा किया कि शादी के लिए उनकी पत्नी आयशा ने धर्म परिवर्तन किया. इस्लाम को फॉलो किया, इसके बाद शादी रचाई.
हिंदू लड़की रिद्धि जाधव, आयशा शेख बनी हैं. अदनान अपनी पत्नी के साथ उमराह करने गए हुए हैं. आयशा के हाथों में हाथ डाले अदनान ने एक वीडियो शेयर किया है.
इसी के साथ उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें आयशा हिजाब में नजर आ रही हैं. पर अदनान ने उनका चेहरा फिर से छिपाया हुआ है.
आयशा के फेस पर रेड हार्ट इमोजी बनाई है. मक्का से ये तस्वीरें अदनान ने शेयर की हैं. बुधवार को दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर भी स्पॉट हुए थे.
उस समय भी बुर्के में आयशा ने अपना फेस छिपाया हुआ था. अदनान और आयशा दोनों ही काफी स्पीरिचुअल हैं. शादी के बाद उमराह जाने का दोनों का सपना था.
बता दें कि अदनान और उनकी बहन के बीच लीगल केस चल रहा है. आयशा के धर्म परिवर्तन पर अबतक अदनान ने रिएक्ट नहीं किया है.